लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड एक्सप्रेसवे हाईवे निर्माण कार्य हुआ धीमा

उत्तर प्रदेश लखनऊ
  • मानकों को ताख पर रखकर किया जा रहा है हाइवे निर्माण, दुर्घटनाओं को दिया जा रहा दावत
  • पीएनसी कंपनी की लापरवाही से हाईवे निर्माण के दौरान आए दिन हो रही है दुर्घटनाएं व लग रहा भीषण ट्रैफिक जाम

शकील अहमद

सरोजनीनगर, लखनऊ। राजधानी लखनऊ जहां चारों तरफ हाइवे निर्माण किया जा रहा वही पीएनसी द्वारा लखनऊ कानपुर एलिवेटेड हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। हाईवे निर्माण के दौरान हो रहा है खिलवाड़, कही भी सरिया, कंकड़ और मिट्टी फैला देते है। आय दिन पीएनसी द्वारा निर्माण के दौरान सड़कों में गड्ढे और पानी का जलभराव हो गया है तो खुलेआम सरिया, कंकड़ ,मिट्टी हाईवे पर फैला हुआ दिखाई दे रहा है, जिसका कोई भी ज़िम्मेदार अधिकारी परवाह नहीं कर रहा है।

यही नहीं जब पीएनसी अधिकारियों से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहना कि मैं वहां मौजूद नहीं हूं , दे रहे आश्वाशन पर आश्वाशन। परंतु कोई परवाह नहीं है। हाईवे पर कहीं साइड में नाले बना रहे हैं तो कहीं सड़क का निर्माण हो रहा है परंतु उसकी देखरेख और सुरक्षा के इंतजाम नहीं किया जा रहे हैं।

चारो तरफ कंकड़ और मिट्टी फैला रहता है, जिस वजह से आय दिन कोई न कोई फिसल कर गिर जाता है, एंबुलेंस और बीआईपी भी भीषण जाम में फस जाते है। यह नजारा हाइडिल, गौरी, स्कूटर इंडिया चौराहा, बंथरा, जुनाबगंज होते हुए बनी पुल तक देखा जा सकता है। निर्मित सड़कों के किनारे कही गड्ढे हो गए है तो जगह जगह गड्ढे, कंकड़ और सरिया फैला हुआ है, जिस वजह से कभी भी बड़ी दुघर्टना होने को दावत दे रहा है।

स्थानीय व्यवसाय ठप सा हो गया है, जिसके कारण स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश है। क्या यही तरीका है हाइवे निर्माण का? आय दिन आने जाने वालों लोगों को भीषण जाम से जूझना पड़ता है, यही नहीं राहगीरों, एंबुलेंस व वीआईपी को सुरक्षित अपने लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल सा हो गया है।