राज्य आपदा मोचन बल (एस.डी.आर.एफ.) उ.प्र. मुख्यालय में 42 दिवसीय आपदा प्रबंधन कोर्स का समापन समारोह

उत्तर प्रदेश लखनऊ
  • आपदा मोचन बल (एस.डी.आर.एफ.) उ.प्र. के 59 जवानों को आपदा से निपटने के लिये पूरी तरह किया गया तैयार

शकील अहमद

सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में राज्य आपदा मोचन बल (एस.डी.आर.एफ.) उ.प्र. के 59 जवानों को आपदा से निपटने के लिये पूरी तरह किया गया तैयार सरोजनी नगर के नूरनगर भदरसा में स्थित राज्य आपदा मोचन बल उ.प्र. मुख्यालय में दिनांक 22/02/2024 दिन बृस्पतिवार को 42 दिवसीय आपदा प्रबंधन कोर्स का समापन समारोह का आयोजन किया गया। 42 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसडीआरएफ के 59 जवानों को आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार किया गया। इस दौरान सभी प्रशिक्षित जवानों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

राज्य आपदा मोचन बल उ.प्र. के प्रभारी सेनानायक हरेन्द्र प्रताप यादव ने जवानों को संबोधित करते हुये, अभ्यास को सफलता का सबसे अहम हथियार बताया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कोर्स अधिकारी अनिल कुमार पाल के नेतृत्व में पूर्ण रूप से प्रशिक्षित एनडीआरएफ के कुशल तैराक एवं सभी आपदाओ से निपटने में सक्षम 09 सदस्यीय प्रशिक्षण टीम ने एसडीआरएफ के प्रशिक्षुओं को विभिन्न आपदाओं से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार किया।

एसडीआरएफ के सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दौरान आपदा से पीड़ित आपदाओं के दृश्यों से अवगत कराकर राहत एवं बचाव के तरीकों का अभ्यास कराया गया। प्राकृतिक आपदा एवं कृत्रिम आपदाओं में प्राथमिक उपचार, ध्वस्त ढांचा खोज एवं बचाव, बाढ़ व बचाव, रेल दुर्घटना आदि का पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया ताकि भविष्य में उत्तर प्रदेश की एसडीआरएफ द्वारा आपदाओं से पीड़ित जनमानस के अमूल्य जीवन को बचाया जा सके।